बेरूत/दक्षिण भारत। लेबनानी चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह ने घोषणा की है कि उसने पहली बार इज़राइल के तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे पूरे शहर में सायरन बजने लगे।
हिज्बुल्लाह ने बुधवार सुबह तेल अवीव के उपनगरीय इलाके में मोसाद मुख्यालय को निशाना बनाकर 'कादर 1' बैलिस्टिक मिसाइल दागने की घोषणा की। जवाब में, इजराइल की एरो एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली सक्रिय हो गई, जिससे तेल अवीव और नेतन्या सहित अन्य क्षेत्रों के निवासियों को शरण लेनी पड़ी।
हिज्बुल्लाह ने कहा, 'गाजा पट्टी में हमारे दृढ़ फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में, उनके साहसी और सम्मानजनक प्रतिरोध का समर्थन करने में, और लेबनान और उसके लोगों की रक्षा में, बुधवार सुबह 6:30 बजे तेल अवीव के उपनगरीय इलाके में मोसाद मुख्यालय को निशाना बनाते हुए 'कादर 1' बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की।'
हिज्बुल्लाह ने कहा कि मोसाद मुख्यालय उसके नेताओं की हत्या तथा पेजर और रेडियो उपकरणों के विस्फोट में शामिल था।
पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत से ही, गाजा में हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच घातक मुठभेड़ें हो रही हैं।
इससे पहले, हिज्बुल्लाह ने उत्तरी कब्जे वाले क्षेत्रों में इजराइली इलानिया सैन्य अड्डे को फादी-1 रॉकेट से निशाना बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि यह अड्डा इजराइली सेना की उत्तरी कमान के 146वें रिजर्व डिवीजन से संबद्ध है।
एक अन्य हमले में हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने सफद के निकट एक सैन्य अड्डे पर हमला किया तथा दाडो अड्डे पर 90 रॉकेट दागीं, जो उत्तरी कमान मुख्यालय के रूप में कार्य करता है।