कांग्रेस का ज्यादातर समय गुटबाजी, लड़ाई, एक-दूसरे का 'हिसाब' चुकता करने में बीत रहा है: मोदी

प्रधानमंत्री ने हरियाणा के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया

'कांग्रेस के लाउडस्पीकर जो बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनका करंट भी कमजोर हो गया है'

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरियाणा भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पुरानी पीढ़ी के कार्यकर्ता हों या नई पीढ़ी के कार्यकर्ता, उनके परिश्रम की पराकाष्ठा, कर्मठता हमेशा मुझे प्रेरणा देती रही हैं।

उन्होंने कहा कि खुशमिजाज स्वभाव, गंभीर से गंभीर बात को भी बहुत ही बुद्धिपूर्वक, तर्क के साथ मजाकिया लहजे से हल्का-फुल्का बना देना, वह तो हरियाणा से ही सीखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो हमारे खिलाफ चुनाव के मैदान में हैं, उनका पूरा का पूरा आधार झूठ का है। लगातार झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जहां जाओ झूठ बोलो, बिना सिर-पैर की बातें करो और ऐसे ही हवा खराब करते रहो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का ज्यादातर समय गुटबाजी, लड़ाई करने, एक-दूसरे का हिसाब चुकता करने में खप रहा है। जो पार्टी 10 साल तक जनता के विषयों से अलिप्त रही हो, जो अपने परिवार के लिए जी हो या अपने गुट के लिए जी हो, ऐसे लोग हरियाणा की जनता का विश्वास कभी नहीं जीत सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल तो आप देख रहे हैं, कांग्रेस के लाउडस्पीकर जो बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनका करंट भी कमजोर हो गया है। कोई कह रहा है कि कांग्रेस हर दिन कमजोर होती जा रही है और पिछले 10 साल में कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी विफल रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को फिर से एक बार सेवा करने का मौका देना तय कर लिया है। उनको खुशी है कि 10 साल में बिना भ्रष्टाचार के सरकार चलाना, यह हरियाणा में पहली बार हुआ है। प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के रोजगार मिलना, यह हरियाणा में पहली बार हुआ है। इसलिए हरियाणा की जनता हमारे साथ है, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है, विजय निश्चित है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जीते हैं। कांग्रेस को किसी और के बच्चों की चिंता नहीं है। वोट पाने के लिए हिमाचल कांग्रेस ने ऐसे वादे किए, जैसे हर घर की सोने की छत बना देंगे और सरकार बनने के बाद हाथ खड़े कर दिए। आज हिमाचल में कांग्रेस की सरकार सरकारी मुलाजिमों को पैसे नहीं दे पा रही है, विकास का कोई काम नहीं कर पा रही है, सरकारी भर्तियां नहीं कर पा रही है। स्कूल, सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल सब ठप पड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उस जमाने में हमारे दलित समाज के भाई-बहनों पर कितना जुल्म होता था, कितनी बड़ी घटनाएं होती थीं और उनका मीडिया मैनेजमेंट इतना अच्छा था कि कोई भी घटना बाहर नहीं आती थी। आज भी ये झूठ बोलने में ऐसे एक्सपर्ट हैं, जैसे ये लोग ही सत्य का अवतार हैं और नकाब पहन लेते हैं राजा हरिश्चंद्र का, झूठ बोलने में इतने एक्सपर्ट बन गए हैं। इसलिए घर-घर जाकर इनके झूठ का पर्दाफाश करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द होता है कि देश का प्रधानमंत्री पिछड़े समाज का कैसे बन गया, हरियाणा का मुख्यमंत्री पिछड़े समाज का कैसे बन गया! इसलिए ये लोग झूठ फैलाते ​हैं, क्योंकि इन्हें लगता है कि अगर पिछड़ों की ताकत बढ़ गई तो इनका क्या होगा! मैं तो किसान भाइयों से भी कहूंगा कि कांग्रेस से हिसाब मांगे कि उसने एमएसपी को लेकर पहले कितना झूठ बोला है।

About The Author: News Desk