बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने गुरुवार को दोहराया कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा अपनी पत्नी को 14 जगहों के आवंटन में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इन्कार किया।
अपने खिलाफ लगे आरोपों को 'भाजपा की साजिश' करार देते हुए सिद्दरामय्या ने कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
यहां की एक विशेष अदालत ने बुधवार को एमयूडीए जमीन आवंटन घोटाले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मैसूरु में लोकायुक्त पुलिस द्वारा जांच का आदेश दिया, जिससे उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का रास्ता साफ हो गया।
उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी सिद्दरामय्या के पद छोड़ने की संभावना से इन्कार किया।
कर्नाटक में विपक्षी भाजपा ने गुरुवार को यहां राज्य विधानमंडल और सचिवालय स्थित विधान सौधा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। यह (उनके खिलाफ आरोप) भाजपा की साजिश है।'
मुख्यमंत्री ने पूछा, 'क्या प्रधानमंत्री (तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी) ने गोधरा कांड में एफआईआर होने के बाद इस्तीफा दे दिया था? (एचडी) कुमारस्वामी (पूर्व मुख्यमंत्री) नरेंद्र मोदी की सरकार में हैं, वे जमानत पर हैं, क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है?'