बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की 400 दिनों की विशेष सावधि जमा योजना

समय से पूर्व निकासी का विकल्प मौजूद है

Photo: BankofIndia FB Page

मुंबई/दक्षिण भारत। बैंक ऑफ इंडिया ने 400 दिनों की अपनी विशेष खुदरा सावधि जमा योजना (3 करोड़ रुपए से कम) आकर्षक ब्याज दर पर सीमित अवधि के लिए आगामी त्योहारों पर उपहार स्वरूप लॉन्च की है।

इस सावधि जमा पर गैर-प्रतिदेय जमा (1 करोड़ रुपए से अधिक की जमा राशियों के लिए) के अंतर्गत बैंक द्वारा 8.10 प्रतिशत प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.95 प्रतिशत और अन्य ग्राहकों के लिए 7.45 प्रतिशत प्रदान की जा रही है।

बैंक द्वारा समय से पूर्व निकासी का विकल्प मौजूद है। इसके तहत 7.95 प्रतिशत प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 7.80 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों के लिए और 7.30 प्रतिशत अन्य ग्राहकों के लिए है।

यह सावधि जमा भारतीय नागरिकों, एनआरई और एनआरओ जमाकर्ताओं के लिए रुपए में 3 करोड़ रुपए से कम की जमा राशियों पर उपलब्ध है। विशेष सावधि जमा 27 सितंबर से सभी शाखाओं में उपलब्ध होगी। डिजिटल चैनलों (बीओआई ओमनी नियो ऐप/ इंटरनेट बैंकिंग) के जरिए भी इसका लाभ उठाया जा सकता है।

About The Author: News Desk