हरियाणा में 10 साल किसी को 'खर्ची या पर्ची' की जरूरत नहीं पड़ी: शाह

अमित शाह ने हरियाणा के लाडवा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

लाडवा/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के लाडवा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं 12 साल से कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से असम तक, पूरे देश में प्रचार के लिए घूमता हूं। 630 जिलों में घूमा हूं, जिस भी क्षेत्र में जाता हूं, लोग कहते हैं कि हमारे विधायक को मंत्री बना देना। 

उन्होंने कहा कि लाडवा वालो! आपको तो हमने बना बनाया मुख्यमंत्री दे दिया है। हरियाणा की सारी सीटें विधायक या मंत्री चुनेंगी, लेकिन अकेले लाडवा वाले मुख्यमंत्री चुनेंगे। 

शाह ने कहा कि हरियाणा के बड़े-बड़े नेता और मुख्यमंत्री नौकरी में भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए, लेकिन 10 साल भाजपा ने शासन किया और किसी को खर्ची या पर्ची की जरूरत नहीं पड़ी। हुड्डा की सरकार के दौरान नियुक्ति पत्र दलाल लेकर आते थे। भाजपा सरकार में दलाल और डीलर चले गए। डाकिया 51 रुपए का शगुन मांग कर नियुक्ति पत्र दे जाता है। 

शाह ने कहा कि हरियाणा में पारदर्शिता लाने का काम भाजपा ने किया है। हमने एक ईमानदार युवा को मुख्यमंत्री बनाना तय किया है, जो ईमानदारी के साथ आने वाले दशकों तक हरियाणा का नेतृत्व करने वाला है।

शाह ने कहा कि हुड्डा साहब, आपके 10 साल और भाजपा के 10 साल, कोई भी फसल ले लें, आपने हमसे ज्यादा एमएसपी पर नहीं खरीदा। आप झूठ बोल रहे हैं। आपकी सरकार है कर्नाटक में, आपकी सरकार है हिमाचल प्रदेश में, केजरीवाल की सरकार है पंजाब में ... गेहूं और धान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरीद रहे हैं। आपकी सरकारें क्या खरीद रही हैं? न बाजरा खरीदती हैं, न ही मक्का खरीदती हैं, न रागी खरीदती हैं।

शाह ने कहा कि अमेरिका में राहुल बाबा सच बोलते हैं। वहां उन्होंने कहा कि हम आरक्षण समाप्त कर देंगे। मुझे मालूम है कि कांग्रेस ओबीसी और दलित आरक्षण विरोधी पार्टी है। आप चिंता न करें, जब तक भाजपा है, दलितों और पिछड़ों का आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे। आपके आरक्षण की सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

शाह ने कहा कि आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर लाडवा में औद्योगिक शहर बनाएंगे। 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची, बिना पर्ची नौकरी देंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख गरीबों के आवास बनाएंगे। माताओं-बहनों को बारहों महीने 500 रुपए में सिलेंडर देंगे।

About The Author: News Desk