बेरूत/दक्षिण भारत। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि शुक्रवार को बेरूत में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हमले में हसन नसरुल्लाह की मौत हो गई।
बताया गया कि लेबनानी आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह की सह-स्थापना के लगभग 32 वर्ष बाद, इसका नेता हसन नसरुल्लाह ढेर हो गया है। साथ ही हिज्बुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी और अन्य हिजबुल्लाह कमांडरों का भी खात्मा कर दिया गया है।
इज़राइली वायुसेना ने खुफिया विंग और रक्षा प्रणाली से सटीक खुफिया जानकारी का उपयोग करके हिज़्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया था। मुख्यालय लेबनान की राजधानी में एक आवासीय इमारत के नीचे स्थित था।
जेरूसलम पोस्ट की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली वायुसेना के विमानों द्वारा किया गया यह हमला बेरूत के दहीह स्थित हिज्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया।
आईडीएफ ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि भूमिगत कमांड सेंटर एक आवासीय इमारत के नीचे बना हुआ था, जहां हमले के समय नसरुल्लाह और उसके शीर्ष कमांडर इजराइल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को लेकर समन्वय कर रहे थे।
हिज्बुल्लाह के 32 वर्षों के नेतृत्व के दौरान नसरुल्लाह कई आतंकवादी कार्रवाइयों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए जिम्मेदार था, जिनमें इजराइली नागरिकों और सैनिकों पर हमले, साथ ही अंतरराष्ट्रीय हमले शामिल थे, जिनमें दुनियाभर के अन्य नागरिक मारे गए थे।
उसकी कमान के तहत, हिज्बुल्लाह 8 अक्टूबर, 2023 को इजराइल के साथ संघर्ष में हमास के साथ मिल गया था, जिससे क्षेत्र में हिंसा और बढ़ गई।