श्रीनगर/दक्षिण भारत। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिस्तीन और लेबनान में 'रक्तपात' रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डालना चाहिए।
अब्दुल्ला ने बारामुल्ला में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन संवाददाताओं से कहा, 'कल जो हुआ (हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह का खात्मा), उससे ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में युद्ध की आशंका है।'
उन्होंने कहा, 'भारत सरकार और प्रधानमंत्री के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय नेताओं को इजराइल पर हत्याएं रोकने के लिए दबाव डालना चाहिए, ताकि क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके।'
नसरल्लाह की हत्या के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जैसे कुछ नेताओं द्वारा अपना चुनाव अभियान स्थगित करने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।
बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा था कि लेबनान और गाजा के शहीदों, विशेषकर हसन नसरुल्लाह के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मैं कल (रविवार को) अपना अभियान रद्द कर रही हूं।
उन्होंने कहा था कि हम इस दुःख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।