सरकार गिराने के भाजपा विधायक के दावे पर कानूनी विकल्प तलाशे जा रहे हैं: डीके शिवकुमार

शिवकुमार ने कहा, 'हम अपनी कानूनी टीम के साथ इस पर चर्चा करेंगे'

Photo: DKShivakumar.official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक के इस दावे के मद्देनजर कानूनी विकल्प तलाशे जाएंगे कि उनकी पार्टी के एक 'बड़े नेता' ने कांग्रेस सरकार को गिराने और मुख्यमंत्री बनने के लिए बड़ी राशि अलग रखी है।

हालांकि भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने रविवार को यह भी कहा कि उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और विधायक इस तरह के किसी भी 'ऑपरेशन और खरीद-फरोख्त' के खिलाफ हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अपने आप गिर जाएगी। उन्होंने उस 'बड़े नेता' का नाम नहीं बताया, जिसने कथित तौर पर सरकार गिराने और 'मुख्यमंत्री बनने' के लिए 1,000 करोड़ रुपए अलग रखे थे।

शिवकुमार, जो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैंने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की बैठक बुलाई है। ‘उन्होंने’ हमारी सरकार को गिराने के लिए 1,200 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।'

शिवकुमार ने कहा, 'हम अपनी कानूनी टीम के साथ इस पर चर्चा करेंगे। मैंने इस मामले को पार्टी हाईकमान के संज्ञान में भी लाया है।'

About The Author: News Desk