क्या इजराइल से जंग के लिए सेना भेजेगा ईरान? आया बड़ा बयान

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा ...

Photo: @IRIMFA_SPOX X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इजराइल का सामना करने के लिए लेबनान या गाजा में सेना नहीं भेजेगा, क्योंकि इजरायली हमले क्षेत्र में उसके सहयोगियों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं। एएफपी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से अतिरिक्त या स्वयंसेवी बलों को भेजने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि लेबनान और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में मौजूद लड़ाकों के पास आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करने की क्षमता और ताकत है।

लेबनानी सेना ने कहा कि इजराइली हमले में एक सैनिक की मौत हो गई, जिसमें सीमा के पास दक्षिणी लेबनान में एक सैन्य चौकी से गुजर रही मोटरसाइकिल को निशाना बनाया गया।

एक्स पर एक बयान में कहा गया, 'इजराइली सीमा के करीब वज़ानी क्षेत्र में लेबनानी सेना की चौकी से गुजरते समय इजराइली ड्रोन द्वारा मोटरसाइकिल को निशाना बनाए जाने पर एक सैनिक की मौत हो गई।'

पिछले सप्ताह इजराइल द्वारा लेबनान पर भारी बमबारी शुरू करने के बाद से यह पहला सैनिक है, जिसकी मौत की घोषणा की गई है।

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने बेरूत में फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट के साथ बैठक के दौरान इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई में संघर्ष विराम का आह्वान किया है।

About The Author: News Desk