तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने दावा किया है कि नसरुल्लाह को मार गिराने के लिए बम अमेरिका से आए थे। उसके एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि लेबनान को केंद्र बनाकर क्षेत्र में इजराइली कार्रवाई की नई लहर ने एक बार फिर पूरे पश्चिम एशिया को संकट में डाल दिया है।
उसकी रिपोर्ट के अनुसार, दस दिनों की अवधि में, इजराइल ने पूरे लेबनान में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके किए। उसके बाद हिज्बुल्लाह के कम से कम 7 उच्च-श्रेणी के कमांडरों और अधिकारियों को मार गिराया, जिनमें हसन नसरुल्लाह भी शामिल था।
अखबार ने दावा किया कि नसरुल्लाह के खात्मे के लिए, इज़राइल ने वॉशिंगटन द्वारा आपूर्ति किए गए 1-टन बंकर-बस्टर बमों का इस्तेमाल किया। इजराइल ने लोगों से भरीं कई इमारतों को नष्ट कर दिया। हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लगता है कि हिंसा यहां समाप्त होने वाली नहीं है, क्योंकि इज़राइली अधिकारियों को और कार्रवाइयों को अंजाम देने का साहस मिल गया है।
उसने कहा कि शांति की कोई संभावना नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इज़रायल, हिज़्बुल्लाह और ईरान अपने अगले कदम की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंका है।