तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी सेना ने मंगलवार रात को इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से जोरदार हमला बोला। उसके सरकारी मीडिया ने कहा कि ईरान और लेबनान में हुईं हत्याओं के जवाब में इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं।
इस हमले पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान ने बड़ी गलती की है। उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अब तक इज़राइल पर 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। मिसाइलें इस्फ़हान, तबरीज़, खोरमाबाद, करज और अराक से दागी गई हैं।
इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक बयान में कहा कि इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का निर्णय ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) द्वारा लिया गया। दो महीने के 'संयम' के बाद यह निर्णय लिया गया।
बता दें कि इजराइल ने 31 जुलाई को तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी थी।
27 सितंबर को लेबनान के बेरूत पर अपने बड़े हवाई हमलों में, इज़राइल ने ईरानी ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशान, जो लेबनान में ईरानी सैन्य सलाहकार के रूप में कार्यरत थे, और हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह की भी हत्या कर दी थी।
मीडिया ने एक इज़रायली नागरिक के हवाले से कहा, 'मैंने उत्तरी तेल अवीव में अपने घर के पास बड़े विस्फोटों का एक सिलसिला महसूस किया, जो खुफिया एजेंसी मोसाद और सिग्नल एवं साइबर खुफिया एजेंसी यूनिट 8200 के मुख्यालय से बहुत दूर नहीं है। पूरा घर हिल रहा था।'