पावर ग्रिड ने 'स्वच्छता रन' का आयोजन किया

टीआर कृष्ण कुमार ने स्वच्छता रन को हरी झंडी दिखाई

विभिन्न कार्यक्रम भी हुए

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, दक्षिणी क्षेत्र-2 ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के हिस्से के तौर पर बुधवार को स्वच्छता रन का आयोजन किया।
 
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (एसआर-2) टीआर कृष्ण कुमार ने यहां क्षेत्रीय कार्यालय से स्वच्छता रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बता दें कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पावर ग्रिड ने कूड़ेदान वितरण, सफाई कर्मचारियों का सम्मान, श्रमदान गतिविधियां आयोजित की हैं। इसके तहत पौधरोपण अभियान, जागरूकता कार्यक्रम और निकटवर्ती शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया ​है।

About The Author: News Desk