तेहरान/दक्षिण भारत। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस 2’ का विवरण देते हुए कहा कि मंगलवार शाम को दागी गईं 90 प्रतिशत ईरानी मिसाइलों ने 'रणनीतिक इज़राइली केंद्रों' सहित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेद दिया है।
इजराइल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले के कुछ घंटों बाद जारी दूसरे बयान में आईआरजीसी ने कहा कि कब्जे वाले क्षेत्रों के अंदर 'रणनीतिक केंद्रों' को ईरानी स्वदेशी मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया है।
इसमें कहा गया है कि ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2 में प्रतिरोध के नेताओं, विशेष रूप से हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया, हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह, आईआरजीसी और फिलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध के सैन्य कमांडरों पर हमलों की साजिश रचने में शामिल कई इजराइली हवाई और रडार ठिकानों तथा केंद्रों को निशाना बनाया गया है।
आईआरजीसी ने कहा कि इस तथ्य के बावजूद कि लक्ष्य क्षेत्र को बड़ी संख्या में सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों के साथ संरक्षित किया जा रहा था, 90 प्रतिशत मिसाइलों ने सफलतापूर्वक लक्ष्यों को भेद दिया है। साथ ही, आईआरजीसी ने कहा कि इजराइली शासन ईरान के खुफिया प्रभुत्व से सदमे में है।
बयान में कहा गया है कि ईरान ने आत्मरक्षा के अपने वैध अधिकार के ढांचे के भीतर और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार जवाबी कार्रवाई की तथा दुश्मन को चेतावनी दी है कि कोई भी मूर्खता ईरान की विनाशकारी प्रतिक्रिया को इस तरह से भड़का देगी कि इजराइल को पछताना पड़ेगा।