मास्को/दक्षिण भारत। रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में रिहायशी इमारतों और वाहनों पर यूक्रेनी हमलों में चार लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने यह जानकारी दी है।
गवर्नर के अनुसार, कीव के सैनिकों ने तोपखाने और ड्रोन से लगभग एक दर्जन गैर-सैन्य बस्तियों को निशाना बनाया।
ग्लैडकोव ने गुरुवार सुबह टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, 'कल पूरे बेलगोरोद क्षेत्र के लिए एक भयानक दिन था।'
बुधवार को पूरे दिन गवर्नर ने अपने चैनल के जरिए पूरे क्षेत्र में यूक्रेनी हमलों की सूचना दी। दोपहर को क्रापीवनोए गांव पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए, जिनमें एक किशोर और एक तीन वर्षीय बच्चा भी शामिल था।
कुछ घंटों बाद, यूक्रेनी सेना ने यास्ने ज़ोरी गांव में एक खेत पर गोलाबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 घायल हो गए।
बुधवार की शाम को एक यूएवी ने यास्ने ज़ोरी में एक कार को निशाना बनाया, जिससे चालक घायल हो गया। उसे छर्रे लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के विभिन्न भागों में सड़कों पर चलते तीन ट्रकों को ड्रोन ने टक्कर मार दी। इनमें से एक चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।