तेल अवीव/दक्षिण भारत। इजराइल को हमास के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। आईडीएफ ने गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा की मौत की घोषणा की।
इजराइली सेना ने कहा, 'मुश्ताहा ने याह्या सिनवार के साथ मिलकर हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र की स्थापना की थी।' उन्होंने एक साथ इज़राइली जेल में सज़ा काटी थी।
मुश्ताहा को गाजा पट्टी में हमास राजनीतिक ब्यूरो में सबसे वरिष्ठ व्यक्ति माना जाता था। उसने युद्ध के दौरान हमास शासन पर नागरिक नियंत्रण बनाए रखा, जबकि साथ ही साथ इजराइल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल रहा। मुश्ताहा सिनवार का दाहिना हाथ और उसका सबसे करीबी सहयोगी था।
आईडीएफ ने यह भी बताया कि मुश्ताहा हमास के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक था और आतंकवादी संगठन द्वारा अपने लड़ाकों और लोगों की तैनाती के संबंध में वह प्रमुख निर्णयकर्ता था।