हिज्बुल्लाह ने हाइफ़ा तेल रिफ़ाइनरी पर हमला किया: ईरानी मीडिया

हाइफ़ा, अक्का, नाहरिया, हनीता सहित इजरायल के कब्जे वाले कई शहरों, बस्तियों में सायरन बजने लगे

Photo: @IRIMFA_SPOX X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि हाइफा तेल रिफाइनरी को हिज्बुल्लाह ने शुक्रवार सुबह शुरू किए गए रॉकेट हमलों के नए दौर में निशाना बनाया गया।

वहीं, हिज्बुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि उसने हाइफा के उत्तर में अल-करियोट क्षेत्र पर एक नया मिसाइल हमला किया है।

हाइफ़ा, अक्का, नाहरिया, हनीता सहित इजरायल के कब्जे वाले कई शहरों, बस्तियों में सायरन बजने लगे थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान से हाइफा की ओर भारी संख्या में रॉकेट दागे गए। ड्रोनों का झुंड पश्चिमी अल-जलील के ऊपर उड़ रहा था।

इजराइली मीडिया ने स्वीकार किया है कि शुक्रवार सुबह से लेबनान से फ़िलिस्तीन पर 25 मिसाइलें और ड्रोन दागे गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, हाइफा तेल रिफाइनरी को हिजबुल्लाह द्वारा सुबह शुरू किए गए रॉकेट हमलों के नए दौर में निशाना बनाया गया।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को इजराइली हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए। लेबनान के खिलाफ इजराइल की जोरदार कार्रवाई जारी है।

About The Author: News Desk