ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!

हमले की आशंका के बीच ईरान कितना तैयार?

Photo: IsraeliAirForce.HE FB Page

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी सेना प्रमुख कमांडर मेजर जनरल अब्दुलरहीम मौसावी ने इजराइल को ईरान के मंगलवार के मिसाइल हमले का जवाब देने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरानी सशस्त्र बल कठोर कार्रवाई करेंगे।

जनरल मौसावी ने यमनी अल मसीरा टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इजराइल का तर्क है कि उसने नसरूल्लाह और अन्य कमांडरों की हत्या कर हिज़्बुल्लाह को नष्ट कर दिया है, लेकिन युद्ध के मैदान की घटनाओं से पता चलता है कि हिज़्बुल्लाह मजबूत हो गया है और वह हर दिन दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। 

उन्होंने नसरुल्लाह के बारे में कहा, 'हमने एक महत्त्वपूर्ण व्यक्ति को खो दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम हार मान लें, बल्कि उसका खून हमारी क्षमताओं को मजबूत करता है और दुश्मनों को इस अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

उन्होंने कहा, 'यदि दुश्मन ट्रू प्रॉमिस 2 ऑपरेशन का जवाब देने में कोई गलती करता है तो हम उसे जवाब देंगे और उस पर अधिक मजबूती और कठोरता से प्रहार करेंगे।'

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न प्रतिरोधी ताकतें अब पहले से कहीं अधिक एकजुट हैं।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली अकबर अहमदियन ने भी बताया कि यदि इजराइल, ईरान के खिलाफ कार्रवाई करता है और हमारे अभियानों का जवाब देता है, तो निस्संदेह उसे कड़ा जवाब मिलेगा।'

About The Author: News Desk