बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ज्वेलरी शो 'हाई लाइफ ज्वेल्स' के आग़ाज़ के साथ ही इसमें रौनक छाई हुई है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को यहां ताज वेस्ट एंड में हुई थी। यह शो रविवार तक जारी रहेगा।
आयोजकों ने बताया कि यह शो फैशन और लक्जरी का पर्याय है, जो अपने शानदार प्रॉडक्ट्स के कारण खास पहचान रखता है। यहां कई मशहूर ब्रांड्स के आभूषण उपलब्ध हैं। यह सभी तरह की ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए परफेक्ट जगह है।
इस लक्जरी इवेंट में आकर्षक आभूषणों का शानदार संग्रह पेश किया गया है। यहां हर आभूषण को खास तौर से तैयार किया गया है।
आयोजकों ने कहा कि हाई लाइफ ज्वेल्स का अनूठा संग्रह शॉपिंग का शानदार अनुभव दे रहा है।