वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया के बटलर शहर में लौट आए हैं, जहां 12 सप्ताह पहले उनकी हत्या की कोशिश की गई थी और वे बाल-बाल बचे थे। उन्होंने इस राज्य में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया तथा उनसे उन्हें अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने का आग्रह किया।
टेस्ला के मालिक एलन मस्क और उनके साथी सीनेटर जेडी वेंस जैसे हाई-प्रोफाइल हस्तियों के साथ मिलकर ट्रंप ने 5 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पराजित करने की भावुक अपील की।
ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया में कहा, 'हमें उनके देश को नष्ट करने वाले शासन, कट्टरपंथी-वामपंथी एजेंडे को हमेशा के लिए रोकना होगा। हम ऐसा नहीं होने दे सकते। इसलिए आपको बाहर निकलना होगा और मतदान करना होगा।'
ट्रंप ने हैरिस पर तीखा हमला किया और उन पर सीमा सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित कई मोर्चों पर विफल होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, 'उन्होंने पेंसिल्वेनिया में प्राकृतिक गैस के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे आपके ऊर्जा कर्मचारी और आपकी कीमतें प्रभावित हो रही हैं।'
उन्होंने कहा कि कमला हैरिस एक कट्टरपंथी वामपंथी मार्क्सवादी हैं। वे एक ऐसी महिला हैं, जिनका कांग्रेस में सम्मान नहीं किया जाता। कांग्रेस में उनका मजाक उड़ाया गया।'
ट्रंप ने कहा, 'किसी ने नहीं सोचा था कि वे जीत सकती हैं। उन्होंने बिडेन का तख्तापलट कर दिया। चाहे आप उन्हें पसंद करें या नहीं, मैं उनका खास प्रशंसक नहीं हूं। हमारे बीच बहस हुई और बहस खत्म हो गई।'