तेल अवीव/दक्षिण भारत। इजराइल ने 7 अक्टूबर के हमलों की पहली बरसी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आईडीएफ दक्षिणी कमान के प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने रविवार को बताया कि गाजा पट्टी के निकट अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है।
ब्रिगेडियर जनरल फिंकेलमैन ने कहा, 'दक्षिणी कमान आने वाले दिनों के लिए सतर्कता और तत्परता की उच्च स्थिति में है।'
उन्होंने यह भी कहा कि सेना रक्षात्मक और आक्रामक दोनों परिदृश्यों के लिए तैयार है तथा पुलिस और मैगन डेविड एडोम के साथ मिलकर कई टुकड़ियों को गाजा सीमावर्ती सामुदायिक क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
फिंकेलमैन ने कहा कि ऐसे कदम परिस्थितिजन्य आकलन के बाद उठाए गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सुरक्षा प्रतिष्ठान का अनुमान है कि आतंकवादी समूह उस दिन की याद में सोमवार को आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का प्रयास करेंगे।
ऐसी गतिविधियों में दिन के कार्यक्रमों में बाधा डालने के लिए इज़राइली क्षेत्र पर रॉकेट दागना और घुसपैठ के प्रयास शामिल हो सकते हैं।