जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी 35 सीटें हासिल करके क्षेत्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और समान विचारधारा वाले तथा स्वतंत्र उम्मीदवारों की मदद से सरकार बनाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि उपराज्यपाल द्वारा पांच विधायकों का मनोनयन पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार किया जा रहा है।
रैना ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें जम्मू-कश्मीर में 35 सीटें जीतने का भरोसा है और निर्दलीय तथा समान विचारधारा वाले समूहों के समर्थन से, जिन्हें करीब 15 सीटें मिलेंगी, हम सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 50 पार कर लेंगे।'
उन्होंने कहा, 'लोगों ने विकास और शांति के हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए हमें वोट दिया है।'
उन्होंने कहा कि भाजपा असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है और 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों में भारी भीड़ द्वारा प्रदर्शित हमारी पार्टी के लिए भारी जनसमर्थन स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है'।
उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस को 'करारी हार' का सामना करना पड़ेगा, जिससे भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी।
पार्टी के गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'भाजपा ने 15 निर्दलीय और समान विचारधारा वाले उम्मीदवारों का समर्थन किया है, लेकिन इंजीनियर रशीद की पार्टी के साथ हमारा कोई संबंध नहीं है। वे (निर्दलीय और समान विचारधारा वाले समूह) जीत हासिल करेंगे। हम जम्मू-कश्मीर में सबसे ज़्यादा वोट पाने वाली पार्टी बनेंगे।'