गुंडागर्दी और 'कट मनी संस्कृति' तृणमूल कांग्रेस का पर्याय बन गई हैं: नड्डा

जेपी नड्डा ने राजारहाट न्यूटाउन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद किया

Photo: BJP X account

कोलकाता/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को यहां राजारहाट न्यूटाउन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। आपको जानकर खुशी होगी कि बंगाली भाषा देश में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली और विश्व में सातवें नंबर पर सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।

नड्डा ने कहा कि दुर्गा पूजा को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत बनाने की यूनेस्को से मान्यता दिलाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। उसी तरीके से शांति निकेतन को विश्व धरोहर स्थल की मान्यता मिलने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है।

नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 सीटें हासिल कीं और पिछली बार की तुलना में अधिक वोट शेयर प्राप्त किया। इससे पता चलता है कि लोगों का भाजपा में विश्वास मजबूत हुआ है और जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रवादी ताकतें फल-फूल रही हैं।

नड्डा ने कहा कि तृणमूल संस्कृति 'धमकी संस्कृति' बन गई है। गुंडागर्दी और 'कट मनी संस्कृति' तृणमूल कांग्रेस का पर्याय बन गई हैं। जनता हकीकत जानती है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह तृणमूल को कड़ा सबक सिखाएगी।

About The Author: News Desk