नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु में हुई रेल दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अनेक दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया है। उन्होंने पूछा कि सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिएं?
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि जवाबदेही शीर्ष से शुरू होती है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'मैसूरु-दरभंगा रेल दुर्घटना, बालासोर दुर्घटना की तरह ही है - जिसमें एक यात्री रेलगाड़ी एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी।'
उन्होंने कहा, 'अनेक दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया। जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू होती है। इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिएं?'
गौरतलब है कि रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को तमिलनाडु में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक एक्सप्रेस ट्रेन ने एक खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी, क्योंकि वह मुख्य लाइन में आने के बजाय लूप लाइन में आ गई थी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए और एक डिब्बे में आग लग गई।