चेन्नई/दक्षिण भारत। रेलवे सुरक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां के निकट कावराईपेट्टई रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया।
दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम सेंथमिल सेल्वन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता से दक्षिण सर्किल, बेंगलुरु के रेलवे सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी ने ट्रैक, पॉइंट्स और ब्लॉक्स, सिग्नल, स्टेशन इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, कंट्रोल पैनल और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा, सिग्नल और परिचालन पहलुओं का गहन निरीक्षण शुरू किया।
रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को रात करीब साढ़े आठ बजे यहां के निकट कावराईपेट्टई में एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद यात्रियों को बसों से पोन्नेरी और फिर दो ईएमयू स्पेशल ट्रेनों से चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया।
इस बीच, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के 1,800 से ज्यादा यात्री यहां मध्य रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन से दरभंगा के लिए रवाना हुए।