उडुपी/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उडुपी जिले में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वे पिछले तीन वर्षों से जिले के हूडे गांव में बिना वैध पासपोर्ट या वीजा के रह रहे थे।
उडुपी के पुलिस अधीक्षक अरुण के के अनुसार, यह गिरफ्तारी तब हुई, जब मोहम्मद मानिक नामक एक आरोपी ने फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके मंगलूरु हवाईअड्डे से दुबई भागने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि आव्रजन अधिकारियों के संदेह के चलते उसे दक्षिण कन्नड़ जिले के बाजपे हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर मानिक ने बताया कि उसके साथ हुडे गांव में सात अन्य बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे थे। यह जानकारी उडुपी पुलिस को दी गई, जिसने बाद में इलाके में छापेमारी की।
पुलिस ने शुक्रवार को सातों लोगों को हिरासत में लिया और उनके अवैध प्रवास के बारे में विस्तृत जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के पास फर्जी आधार कार्ड थे।
एसपी अरुण ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि आरोपियों ने ये फर्जी आधार कार्ड कैसे हासिल किए और वे बांग्लादेश से भारत की सीमा में कैसे घुसने में कामयाब रहे।
आठों बांग्लादेशी नागरिक फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है।