मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार

अजित पवार ने इस हमले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया

Photo: @BabaSiddique X account

मुंबई/दक्षिण भारत। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों द्वारा गोली मारने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने इस हमले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया।

उन्होंने कहा, 'राकांपा नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी और लंबे समय तक विधायक रहे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है। मुझे यह जानकर सदमा लगा कि इस घटना में उनकी मौत हो गई।'

उन्होंने कहा, 'मैंने अपना अच्छा सहकर्मी, मित्र खो दिया है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

अजित ने कहा, 'घटना की गहनता से जांच कराई जाएगी और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमले के पीछे के मास्टरमाइंड का भी पता लगाया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'बाबा सिद्दीकी के निधन से हमने एक अच्छा नेता खो दिया है, जिन्होंने अल्पसंख्यक भाइयों के लिए लड़ाई लड़ी और सर्व-धार्मिक सद्भाव के लिए प्रयास किया। उनका निधन राकांपा के लिए बड़ी क्षति है। मैं जीशान सिद्दीकी, सिद्दीकी परिवार और उनके कार्यकर्ताओं के दुख में शामिल हूं।'

About The Author: News Desk