यरूशलम/दक्षिण भारत। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने टाटा को इजराइल और भारत के बीच मित्रता का समर्थक बताया।
बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ... मैं और इजराइल में अनेक लोग रतन नवल टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जो भारत के एक गौरवशाली पुत्र तथा दोनों देशों के बीच मैत्री के समर्थक थे।'
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'रतन टाटा के परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। सहानुभूति में ... बेंजामिन नेतन्याहू।'
बता दें कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने अपने देश में आर्थिक उन्नति में बहुमूल्य योगदान देने के लिए रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी और उन्हें सच्चा मित्र बताया।
टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन का बुधवार शाम 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में वोंग ने कहा कि रतन टाटा का सिंगापुर के साथ पुराना रिश्ता रहा है।