उप्र के निवासियों के लिए राहत की खबर, सरकार दिवाली के लिए मुफ्त बांट रही यह चीज़

इस पहल के लिए 1,890 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं

Photo: MYogiAdityanath FB Page

लखनऊ/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए दिवाली के लिए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इसमें कहा गया है कि 'डबल इंजन सरकार' ने इस पहल के लिए 1,890 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

पिछले साल राज्य सरकार ने 1.85 करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटे थे, जिनमें 85 लाख से ज़्यादा महिलाएं शामिल थीं। इस बार सिलेंडर पिछले साल से ज़्यादा परिवारों तक पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में हर साल होली और दिवाली के त्योहारों पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जाते हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार हर लाभार्थी को 300 रुपए की सब्सिडी देती है, जबकि राज्य सरकार बाकी खर्च वहन करती है। हर लाभार्थी को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर रिफिल मिलता है।

About The Author: News Desk