उपचुनाव: मतभेद दूर करने के लिए येडीयुरप्पा और विजयेंद्र से मिलेंगे कुमारस्वामी

जद (एस) और भाजपा नेता रविवार तक उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला कर लेंगे

Photo: hdkumaraswamy FB Page

हुब्बली/दक्षिण भारत। जद (एस) नेता निखिल कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि उनके पिता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतभेदों को दूर करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडीयुरप्पा और उनके बेटे एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि जद (एस) और भाजपा नेता रविवार तक उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला कर लेंगे। निखिल ने बताया कि यह फैसला लिया गया है कि राजग का उम्मीदवार 13 नवंबर को होने वाला चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव लड़ेगा।

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कुमारस्वामी के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद चन्नपटना सीट खाली हो गई थी।

निखिल ने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि राजग उम्मीदवार चन्नपटना से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केंद्रीय और राज्य स्तर के भाजपा और जद (एस) नेताओं द्वारा लिया जाएगा।

उनके अनुसार, शनिवार शाम को कुमारस्वामी, येडीयुरप्पा, विजयेंद्र और राज्य स्तरीय भाजपा नेताओं के बीच बंद कमरे में बैठक होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से जो भी छोटे-मोटे मुद्दे या भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।'

About The Author: News Desk