70 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

11 दिनों में 250 उड़ानों को बम की धमकी मिली है

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। विभिन्न भारतीय एयरलाइनों की 70 से ज्यादा उड़ानों को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की करीब 20 उड़ानों को धमकी मिली है, जबकि अकासा एयर की करीब 14 उड़ानों को धमकियां दी गई हैं।

11 दिनों में भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित लगभग 250 उड़ानों को बम की धमकी मिली है।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि 24 अक्टूबर को संचालित होने वाली उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'अकासा एयर इमरजेंसी रिस्पांस टीमें स्थिति पर नज़र रख रही हैं और सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।'

इस सप्ताह की शुरुआत में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि सरकार एयरलाइनों को बम की धमकी देने की घटनाओं से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जिसमें ऐसी धमकी देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है।

About The Author: News Desk