भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। भुवनेश्वर में शुक्रवार सुबह विमान और रेल सेवाएं बहाल हो गईं। हालांकि चक्रवात दाना मध्य रात्रि से ही ओडिशा तट पर दस्तक दे रहा था।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संवाददाताओं को बताया कि बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह करीब नौ बजे पहला विमान उतरा और परिचालन बहाल हो गया।
चक्रवात दाना के मद्देनजर 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से हवाईअड्डे का परिचालन निलंबित कर दिया गया था, जो मध्य रात्रि के आसपास धामरा और भीतरकनिका के बीच पहुंचा था।
हवाईअड्डा निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने बताया कि हालांकि हवाईअड्डा अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह नौ बजे तक सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया था, लेकिन मौसम की स्थिति में सुधार होने के कारण परिचालन थोड़ा पहले ही बहाल कर दिया गया।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान में कहा कि उसके क्षेत्राधिकार में पहले रद्द की गईं ट्रेनों को छोड़कर, बाकी ट्रेनें निर्धारित समय के अनुसार चलने लगीं।
चक्रवात दाना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर पूर्व तटीय रेलवे ने लगभग 203 रेलगाड़ियां रद्द कर दीं। ईसीओआर के एक अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम, हावड़ा और खड़गपुर से भुवनेश्वर आने वाली ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं।
ईसीओआर ने कहा कि खड़गपुर-विशाखापत्तनम रूट पर एक ट्रेन दोपहर 2 बजे भद्रक स्टेशन पर पहुंचेगी।
रेलवे प्राधिकारियों ने बताया कि रद्द की गईं ट्रेनों को छोड़कर भुवनेश्वर और पुरी से चलने वाली ट्रेनें शुक्रवार को दोपहर के बाद अपनी यात्रा शुरू करेंगी।
इस बीच, आईएमडी ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान दाना की शुक्रवार सुबह तक पहुंचने की प्रक्रिया पूरी हो गई और इस तूफान को धरती पर पहुंचने में कम से कम साढ़े आठ घंटे लगे।