इजराइल के जवाबी हमले से दहला ईरान, कई ठिकाने ध्वस्त

आईडीएफ ने पुष्टि की है कि ऑपरेशन समाप्त हो गया है

Photo: IsraeliAirForce.HE FB Page

तेल अवीव/दक्षिण भारत। इजराइल ने दावा किया है कि उसने शनिवार को ईरान पर जवाबी हमले के दौरान कई सैन्य स्थलों पर धावा बोला। इसे बाद में 'पश्चाताप के दिन' नाम दिया गया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जैसे ही तेहरान में सूरज उगना शुरू हुआ, सुबह 5:45 बजे हमले की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

रिपोर्टों में अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों ने बताया कि यह हमला तीन प्रमुख चरणों में हुआ। दूसरे और तीसरे चरण में ईरानी ड्रोन और मिसाइल उत्पादन स्थलों को निशाना बनाया गया, जिसमें 20 से अधिक लक्ष्य शामिल थे।

वहीं, ईरान की ओर से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उसे हमलों में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

आईडीएफ ने शनिवार सुबह घोषणा की कि उसने ईरान के खिलाफ अपना प्रतिक्रियात्मक अभियान पूरा कर लिया है। आईडीएफ ने कहा कि ये हमले इजराइल और उसके नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों के जवाब में किए गए।

आईडीएफ ने पुष्टि की है कि ऑपरेशन समाप्त हो गया है तथा मिशन के सभी लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं तथा सभी विमान सुरक्षित लौट आए हैं।

आईडीएफ ने कहा, 'यदि ईरानी शासन इजराइल और उसके नागरिकों के खिलाफ हमले जारी रखता है तो इजराइल अपने नागरिकों की रक्षा करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।'

इज़राइली मीडिया के अनुसार, रक्षा मंत्री योआव गैलांट तेल अवीव स्थित आईडीएफ मुख्यालय के सुरक्षित परिसर से हमलों का निर्देश दे रहे थे।

प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक बयान में कहा, 'आईडीएफ वर्तमान में ईरान में सटीक लक्ष्यों पर हमला कर रहा है। यह इजराइल पर ईरानी शासन द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में है।'

वहीं, शनिवार सुबह शिराज में हुए धमाकों के बाद हवाई हमलों की दूसरी लहर की खबर मिली।

About The Author: News Desk