ईरान को नेतन्याहू की चेतावनी- 'जो हम पर हमला करेंगे, हम भी उन पर हमला करेंगे'

शहीद सैनिकों की याद में आयोजित समारोह में बोले इजराइली प्रधानमंत्री

Photo: Netanyahu FB Page

तेल अवीव/दक्षिण भारत। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि उनके देश की वायुसेना ने शनिवार सुबह ईरानी मिसाइल लक्ष्यों पर हमला किया। उन्होंने यह बात पिछले साल इजराइल के दक्षिणी और उत्तरी सीमाओं पर युद्धों में शहीद हुए सैनिकों की याद में आयोजित राजकीय समारोह में सार्वजनिक संबोधन में कही।

माउंट हर्ज़ल में आयोजित समारोह में नेतन्याहू ने कहा, 'शनिवार तड़के वायुसेना ने ईरान के इलाकों पर हमला किया, जिससे उसकी रक्षा क्षमताओं और हम पर दागी जाने वाली मिसाइलों के उत्पादन की क्षमता को गंभीर नुकसान पहुंचा।'

उन्होंने कहा, 'ईरान पर हमला सटीक और लक्षित था' और 'अपने सभी उद्देश्यों को पूरा किया।' 

इजराइली प्रधानमंत्री ने अमेरिका को उसके घनिष्ठ सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बाइडन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह हमले में शामिल नहीं था। हालांकि उसे पहले ही इस हमले की सूचना दे दी गई थी।

यह उक्त हमले पर उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी थी, जिसे उन्होंने स्वोर्ड्स ऑफ आयरन युद्ध के व्यापक परिप्रेक्ष्य में रखा। 

उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह ईरान ने अक्टूबर के शुरू में इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था। 

उन्होंने कहा कि ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में शनिवार को इजराइल ने महीनों तक ऑक्टोपस पर प्रहार करने के बाद, उसके सिर पर प्रहार करने का फैसला लिया।

उन्होंने कहा, 'जो लोग हम पर हमला करेंगे, हम भी उन पर हमला करेंगे। यह एक ऐसा सिद्धांत है, जो हमेशा हमारे साथ रहा है और आगे भी हमारे साथ रहेगा।'

About The Author: News Desk