बेंगलूरु: 78वें इन्फैंट्री दिवस समारोह में शहीदों को किया नमन

सैनिकों ने 'राष्ट्र प्रथम' दृष्टिकोण को जारी रखने की शपथ ली

अटूट साहस के साथ राष्ट्र की रक्षा में अग्रणी रहने का संकल्प लिया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेलगावी सैन्य स्टेशन पर रविवार को 78वां इन्फैंट्री दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इन्फैंट्री सैनिकों की बहादुरी, समर्पण और बलिदान को नमन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शरक़त युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह के साथ हुई, जहां सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी, जेसीओ और अन्य रैंकों के अधिकारी (ओआर) शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठे हुए थे।

सैनिकों ने 'राष्ट्र प्रथम' दृष्टिकोण को जारी रखने की शपथ ली। उन्होंने चुनौतीपूर्ण और खतरनाक स्थितियों का सामना होने पर अटूट साहस के साथ राष्ट्र की रक्षा में अग्रणी रहने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में मेजर जनरल आरएस गुराया, जूनियर लीडर विंग कमांडर और ब्रिगेडियर जॉयदीप मुखर्जी मौजूद थे। पुष्पांजलि समारोह के बाद सभी लोग सैनिकों के साथ चाय पीने के लिए इकट्ठे हुए। इस दौरान सभी को वीरता और त्याग की गाथाएं साझा करने का अवसर मिला।

About The Author: News Desk