नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपनी तीसरी सूची जारी की। उसने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखड़े को टिकट दिया है।
सूची के अनुसार, भाजपा ने मोर्शी से उमेश (चंदू) आत्मारामजी यावलकर, आर्वी से सुमित किशोर वानखेड़े, कटोल से चरणसिंह बाबूलालजी ठाकुर, सावनेर से डॉ. आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकरराव दटके, नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठलराव कोहले और नागपुर उत्तर से डॉ. मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह साकोली से अविनाश आनंदराव ब्राह्मणकर, चंद्रपुर से किशोर गजाननराव जोरगेवार, आर्णी से राजू नारायण तोडसाम, उमरखेड़ से किशन मारुति वानखेड़े, देगलुर से जितेश रावसाहेब अंतापूरकर, दहानू से विनोद सुरेश मेढ़ा और वसई से स्नेहा प्रेमनाथ दुबे को मैदान में उतारा गया है।
पार्टी ने वसई से स्नेहा प्रेमनाथ दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से डॉ. भारती हेमंत लव्हेकर, घाटकोपर पूर्व से पराग किशोरचंद्र शाह, आष्टी से सुरेश रामचन्द्र धस, लातूर शहर से अर्चना शैलेश पाटिल चाकुरकर, मालशिरस से राम विट्ठल सतपुते, कराड उत्तर से मनोज भीमराव घोरपड़े और पलुस-कडेगांव से संग्राम संपतराव देशमुख को उम्मीदवार बनाया है।