कासरगोड/दक्षिण भारत। केरल में नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर में सोमवार देर रात तेय्यम नृत्य के दौरान आग लगने से 150 लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई गई है। यह घटना उस समय हुई, जब मंदिर के आस-पास रखे पटाखों में धमाका हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि आग लगने की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटाखों से निकली चिंगारी पास में रखे अन्य सामान पर गिर गई, जिससे धमाका हो गया और थेय्यम प्रदर्शन देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना केरल के सुदूर उत्तरी जिले में नीलेश्वरम के निकट वीरकावु मंदिर में हुई।
नीलेश्वरम पुलिस ने इस संबंध में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, वे सभी मंदिर समिति के सदस्य हैं।'
उन्होंने कहा कि संदेह है कि पटाखे सुरक्षा मानदंडों और दिशानिर्देशों का पालन किए बिना फोड़े गए थे। महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोग मंदिर में तेय्यम की एक झलक पाने के लिए इकट्ठे हुए थे।
बता दें कि थेय्यम केरल के मालाबार (उत्तरी केरल) क्षेत्र के मंदिरों और 'कावु' (पवित्र उपवनों) में आयोजित किया जाने वाला एक सदियों पुराना अनुष्ठान है।