मंदिर हादसा: घायलों का चिकित्सा खर्च वहन करेगी केरल सरकार

खर्च को वहन करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया

Photo: PinarayiVijayan FB Page

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल सरकार ने कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर में आग लगने की घटना में घायल हुए लोगों के चिकित्सा खर्च को वहन करने का फैसला लिया है। इस हादसे में 154 लोग घायल हुए थे, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात नीलेश्वरम के पास अंजुत्तनबलम वीरेरकावु मंदिर में हुई, जब वहां रखे पटाखों में धमाका हो गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि घटना में घायल हुए लोगों के चिकित्सा खर्च को वहन करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मंदिर समिति के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आग दुर्घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त डिवीजनल मजिस्ट्रेट को घटना की अलग से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर में बिना अनुमति के पटाखे फोड़े गए और यह दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई। यह घटना उस समय हुई, जब महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोग मंदिर में तेय्यम नृत्य की एक झलक पाने के लिए इकट्ठे हुए थे।

थेय्यम केरल के मालाबार (उत्तरी केरल) क्षेत्र के मंदिरों और 'कावु' (पवित्र उपवनों) में आयोजित किया जाने वाला सदियों पुराना अनुष्ठान है।

About The Author: News Desk