मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में 106वां शरक़त दिवस समारोह मनाया गया

साल 1918 के मेसोपोटामिया अभियान में बलिदान देने वाले सैनिकों को याद किया गया

सेंटर के शरक़त युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर, बेलगावी के सैनिकों ने 29 अक्टूबर को 106वां ‘शरक़त दिवस’ मनाया। इस वार्षिक कार्यक्रम में 114 मराठा के उन बहादुर सैनिकों को याद किया जाता है, जिन्होंने साल 1918 के मेसोपोटामिया अभियान में बलिदान दिया था।

उन सैनिकों ने वीरता, साहस और बलिदान से अमर विरासत बनाई थी, जिसके लिए बटालियन को प्रतिष्ठित युद्ध सम्मान 'शरक़त' से सम्मानित किया गया था।

सेंटर के शरक़त युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जहां मराठा एलआईआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर जॉयदीप मुखर्जी ने वरिष्ठ अधिकारियों और सैनिकों के साथ उन वीरों को नमन किया, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम उन योद्धाओं के प्रति सम्मान और स्मरण का प्रतीक है, जिन्होंने अपने साहस से मराठा लाइट इन्फैंट्री की विरासत को नए आयाम दिए।

इस अवसर पर विशेष सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां प्रशिक्षण बटालियन को शरक़त बैनर प्रदान किया गया, जो उत्कृष्टता और शानदार प्रदर्शन का प्रतीक होता है।

इस दौरान एक 'बड़ा खाना' भी आयोजित किया गया, जिससे सौहार्द को मजबूत करने और अनुभवों को साझा करने का अवसर मिला। इस आयोजन ने रेजिमेंट के साथ जुड़ाव को और मजबूत किया। साथ ही, अपनी विरासत को लेकर साझा गर्व तथा कर्तव्य के संबंध में प्रतिबद्धता और ज्यादा दृढ़ हुई।

About The Author: News Desk