बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में अपने सभी प्रतिष्ठानों में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 'राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति' विषय के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रही है।
इसी सिलसिले में पावरग्रिड कार्यालय परिसर और उसके आस-पास जागरूकता का प्रसार करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलूरु के कर्मचारियों ने वॉकथॉन का आयोजन किया। इसे कार्यकारी निदेशक (एसआर-2) टीआर कृष्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार ने समाज और राष्ट्र से भ्रष्टाचार को खत्म करने तथा भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने के महत्त्व पर जोर दिया।
वॉकथॉन में सीजीएम (एएम) जीएस राव, सीजीएम (प्रोजेक्ट्स) नागराज भट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया।