नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों से किए गए वादों की विश्वसनीयता के पक्ष में है, जबकि कांग्रेस विश्वसनीयता के संकट के पक्ष में है। सत्तारूढ़ पार्टी ने चुनावी वादों को पूरा न करने को लेकर अपनी प्रतिद्वंद्वी के बीच छिड़े वाक् युद्ध में ताजा हमला किया।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने स्वास्थ्य बीमा से लेकर मुफ्त अनाज और किसानों के लिए नकद हस्तांतरण तक अपनी कल्याणकारी योजनाओं का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया है, क्योंकि पिछले दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ने के साथ ही पहले धन सृजन और फिर उसका वितरण किया गया है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम पहले धन सृजन और फिर वितरण में विश्वास करते हैं। कांग्रेस भ्रष्टाचार सृजन और धन विनाश की पक्षधर है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने किसी भी वादे को कभी भी पूरा नहीं कर पाई। ये जब-जब सत्ता में आते हैं तो उस प्रदेश और देश के लिए आर्थिक चुनौतियां लेकर आते हैं। उनकी (कांग्रेस) सरकार जिन भी राज्यों में है, वहां की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, वह करके दिखाया है।