झारखंड: जितने वोट लोकसभा में मिले, उतने विधानसभा चुनाव में मिल गए तो 52 सीटें जीतेंगे

अमित शाह ने झारखंड के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

सिमरिया/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को चतरा के हर मतदाता को नई झारखंड सरकार चुनने के लिए मतदान करना है। मैं आप सबसे अपील करने आया हूं कि दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी, आदिवासी विरोधी और विशेषकर युवा विरोधी इस झारखंड सरकार को बदल दीजिए।

शाह ने कहा कि अभी-अभी लोकसभा के चुनाव में झारखंड ने 37 प्रतिशत वोट मोदी को दिया, 9 सीटें दीं, 80 लाख से ज्यादा वोट दिए। विधानसभा चुनाव में अगर झारखंड की जनता इतने वोट देती है, तो 81 में से 52 सीटें भाजपा और लोजपा जीतेंगी।

शाह ने कहा कि अभी तक चतरा को न ही नया डिग्री कॉलेज मिला, न अस्पताल मिला और न ही महिला कॉलेज मिला। आप झारखंड में भाजपा की सरकार बना दें, हम दो साल में नया डिग्री कॉलेज, अस्पताल और महिला कॉलेज बनाएंगे।

शाह ने कहा कि पिछड़ा समाज के लिए भाजपा ने तय किया है कि किसी का भी आरक्षण कम किए बगैर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 'गोगो दीदी योजना' के तहत हर बहन के खाते में प्रतिमाह 2,100 रुपया जमा करेंगे। हर युवा को 2,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेंगे। करीब 3 लाख युवाओं को एक ही साल में सरकारी नौकरी देने का काम भी भाजपा करेगी।

शाह ने कहा कि भाजपा झारखंड के 3 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। यह चुनाव भ्रष्टाचार से मुक्ति, विकास, माटी-रोटी-बेटी बचाने, नक्सलवाद और घुसपैठियों से मुक्त करने का चुनाव है। यह चुनाव समृद्ध झारखंड बनाने का चुनाव है।

About The Author: News Desk