उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 36 लोगों की मौत

बस में लगभग 40 यात्री सवार थे

Photo: PixaBay

देहरादून/दक्षिण भारत। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 36 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले आईं रिपोर्टों में बताया गया था कि 40 लोगों में से 23 की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने रामनगर के अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई।

पांडे ने बताया कि बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जब यह 200 मीटर गहरी खाई में गिरी।

उन्होंने बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर दुख जताया है।

उन्होंने एक्स पर कहा, 'अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।'

उन्होंने कहा, 'स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।'

About The Author: News Desk