आगरा/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के आगरा के पास सोमवार को एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि पायलट समय रहते विमान से बाहर निकल गया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। यह अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था। इसी दौरान इसमें खराबी आ गई और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।