तापसी पन्नू ने खोला फिल्म इंडस्ट्री का राज़, बताया- एक्ट्रेस को ऐसे मिलता है रोल!

तापसी पन्नू को 'पिंक', 'थप्पड़'... जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि मिली

Photo: taapsee Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि बड़ी फिल्मों में हीरोइन कौन होगी, इस पर हीरो का फैसला अहम होता है। उन्होंने कहा कि कुछ एक्टर सोचते हैं कि उन्हें ऐसे शख्स को कास्ट करना चाहिए, जो उन पर भारी न पड़े।

उन्होंने बताया कि मजेदार बात यह है कि लोग सोचते हैं कि मैंने पैसे के लिए 'जुड़वां' या 'डंकी' जैसी फिल्में कीं, जिससे मुझे बहुत पैसा मिला, लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे उन फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे मिले, जो मेरे द्वारा चर्चा में हैं, जैसे कि 'हसीन दिलरुबा'।

उन्होंने कहा कि अन्य फिल्में में मुझे ज्यादा फीस नहीं मिली, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे मुझे इसमें शामिल करके एहसान कर रहे हैं। उस तरह की फिल्म में पहले से ही एक बड़ा एक्टर मौजूद है। हमें उसके लिए किसी और की जरूरत क्यों है?

तापसी ने बड़े बजट की फिल्मों और उनकी मेल स्टार कास्ट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अब यहां तक ​​कि दर्शक भी जानते हैं कि एक्टर तय करते हैं कि उनकी फिल्मों में एक्ट्रेस कौन होगी। जब तक कि आपके पास एक बहुत बड़ा निर्देशक न हो, जिसके पास अपने खुद के दर्शक हों, तब ही निर्देशक फैसला लेगा। लेकिन 75 प्रतिशत मामलों में एक्ट्रेस कौन होगी, इस पर एक्टर का ही बड़ा प्रभाव होता है।

उन्होंने कहा कि अब जाहिर है, एक्टर किसी ऐसी एक्ट्रेस को चाहेगा, जो उससे ज्यादा फेमस न हो या कोई ऐसी एक्ट्रेस, जो उस समय दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हो। कुछ एक्टर सोचते हैं कि मुझे किसी ऐसे शख्स को कास्ट करना चाहिए, जो मुझ पर हावी न हो जाए।

तापसी पन्नू को मुख्य रूप से 'पिंक', 'थप्पड़', 'रश्मि रॉकेट' और 'शाबाश मिठू' जैसी फिल्मों के कारण प्रसिद्धि मिली।

About The Author: News Desk