हजारीबाग/दक्षिण भारत। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद आदिवासी वर्ग के अधिकारों को छीनकर उनके जल-जंगल-जमीन पूंजीपतियों को सौंप देना है। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।
खरगे ने कहा कि झारखंड के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बहुत से केंद्रीय मंत्री और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री यहां घूम रहे हैं। भाजपा का मकसद है- आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाना और झारखंड में सत्ता बनाना। मोदी और शाह से मैं कहना चाहता हूं कि आप यहां से इंडि गठबंधन की सरकार को नहीं हटा सकते।
खरगे ने कहा कि मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं। वे ओबीसी, एससी, एसटी और आदिवासियों की बात तो करते हैं, लेकिन जब सोरेन सरकार ने साल 2022 में ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत, एससी के लिए 10-12 प्रतिशत और एसटी के लिए 26-28 प्रतिशत दिया था। वह अभी भी वहीं पड़ा है। मोदीजी, अगर आप ओबीसी, एससी, एसटी और आदिवासियों के हमदर्द हैं तो आपने इसे पास क्यों नहीं किया?
खरगे ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आती है और गरीबों को सताती है, इसलिए इनसे दूर रहिए। यह कांग्रेस पार्टी की कॉपी करती है। कर्नाटक में हम 'भाग्य लक्ष्मी' योजना लेकर आए, जिसमें महिलाओं को 2 हजार रुपए मिल रहे हैं। इसकी नकल मोदी हर जगह कर रहे हैं, क्योंकि इनके पास खुद का कोई रोडमैप नहीं है।
खरगे ने कहा कि भाजपा के मंत्री कहते हैं- बंटेंगे तो कटेंगे, लेकिन बांटने वाले भी ये लोग हैं और काटने वाले भी ये ही लोग हैं। भाजपा के नेता ऐसा नारा देते हैं, क्योंकि यही भाजपा-आरएसएस का एजेंडा है। आपको इनका एजेंडा तोड़ना है। जब तक आप ऐसा नहीं करेंगे, ये आपका शोषण करते रहेंगे।