ट्रंप का ऐलान- राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका के लिए करेंगे ये काम

छह भारतीय अमेरिकियों ने भी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव जीता है

Photo: DonaldTrump FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद 'स्वर्णिम युग' लाने का वादा किया। उन्होंने चुनाव नतीजों को 'अभूतपूर्व और शक्तिशाली' कहा है।

ये पंक्तियां लिखे जाने तक ट्रंप को 267 और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले चुके हैं। ट्रंप आधिकारिक जीत से सिर्फ़ तीन वोट दूर रह गए हैं।

ट्रंप की जीत तब सुनिश्चित हो गई, जब नेटवर्क ने घोषणा की कि उन्होंने पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत हासिल कर ली है, जिसके पास 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं।

फॉक्स न्यूज पहला प्रमुख अमेरिकी मीडिया आउटलेट था, जिसने ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया। इसके तुरंत बाद कई अन्य मीडिया आउटलेट्स ने भी ऐसा ही किया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, छह भारतीय अमेरिकियों ने भी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव जीता है, जिससे वर्तमान कांग्रेस में उनकी संख्या पांच से बढ़ गई है।

भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया।

सुब्रमण्यन ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी को हराया। वे वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं।

About The Author: News Desk