ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से पहले बाइडन उठा सकते हैं यह बड़ा कदम, बढ़ेंगी रूस की मुश्किलें?

बाइडन प्रशासन यूक्रेन को मजबूत स्थिति में लाने के लिए योजना बना रहा है!

Photo: joebiden FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद सबकी निगाहें रूस-यूक्रेन युद्ध पर है। रूसी मीडिया ने दावा किया है कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से पहले, बाइडन प्रशासन यूक्रेन को 9 बिलियन डॉलर तक की नई सैन्य सहायता दे सकता है।

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इस 'योजना' के पीछे यह चिंता है कि ट्रंप, जिन्होंने यूक्रेन के लिए जो बाइडन के समर्थन की आलोचना की है, अमेरिकी करदाता-वित्त पोषित सहायता को रोक सकते हैं या काफी कम कर सकते हैं।

एक रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि बाइडन प्रशासन यूक्रेन को यथासंभव सबसे मजबूत स्थिति में लाने के लिए आगे बढ़ने की योजना बना रहा है।

इस योजना को यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रखने के लिए 'एकमात्र विकल्प' बताया है। अमेरिकी अधिकारियों को चिंता है कि यदि बाइडन नई सहायता को मंजूरी दे देते हैं, तो भी पेंटागन को यूक्रेन को हथियार और उपकरण पहुंचाने में महीनों लग सकते हैं और अगला कमांडर-इन-चीफ किसी भी समय शिपमेंट रोक सकता है।

रूसी मीडिया के अनुसार, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी सेना अपनी तैयारी को जोखिम में डालकर, आपूर्ति में तेजी लाने के लिए अपने भंडार से और ज्यादा मात्रा में हथियार निकालने के लिए तैयार होगी या नहीं।

About The Author: News Desk