बेंगलूरु/नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रमुख दूरसंचार विनिर्माण कंपनी आईटीआई लिमिटेड अपने कंसोर्टियम साझेदार के साथ हिमाचल प्रदेश में पैकेज संख्या 8 के लिए भारतनेट चरण-3 परियोजना में एल1 के रूप में उभरी है। वहीं, पश्चिम बंगाल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पैकेज संख्या 9 है। इनका कुल ऑर्डर मूल्य 3022 करोड़ रुपए है।
बताया गया कि आईटीआई लि. के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को देशभर में फैले कुल 16 पैकेजों में से 11 पैकेजों के लिए अब तक निविदा खोली गई थी, जिनमें से इन दो पैकेजों में सफलता मिली है।
बीएसएनएल ने 16 पैकेजों/सर्किलों में भारतनेट के मिडिल माइल नेटवर्क के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, अपग्रेडेशन, संचालन और रखरखाव के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं। भारतनेट चरण-3 परियोजना की परिकल्पना डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव मॉडल पर भारतनेट के मिडिल माइल नेटवर्क के विकास के लिए की गई है।
इस अवसर पर आईटीआई लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, 'हमें हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भारतनेट चरण-3 परियोजना के लिए एल1 के रूप में उभरने पर खुशी है। भारतनेट राष्ट्र निर्माण परियोजना है। इसके कार्यान्वयन का हिस्सा बनकर मुझे अत्यधिक संतुष्टि हो रही है।'
उन्होंने कहा, 'भारतनेट परियोजना का मकसद ग्रामीण भारत को सशक्त बनाना है, जिससे रोजगार, अवसरों और विकास का सृजन होगा। हाई-स्पीड इंटरनेट ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए बड़ा वरदान साबित होगा। आईटीआई लि. भारत के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को निर्बाध रूप से जोड़ने की भारत सरकार की पहल में सहयोग करने पर केंद्रित है।'