पुतिन ने 'साहसी' ट्रंप को बधाई दी

पुतिन ने कहा, 'मैं प्रभावित हुआ ... वे एक साहसी व्यक्ति हैं'

Photo: kremlin website

मास्को/दक्षिण भारत। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है और पुष्टि की है कि वे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

पुतिन ने जुलाई में उनकी हत्या के प्रयास के प्रति ट्रंप की 'साहसिक' प्रतिक्रिया की सराहना की।

दक्षिणी रूसी शहर सोची में वल्दाई इंटरनेशनल डिस्कशन क्लब की बैठक में बोलते हुए पुतिन ने कहा कि वे 'अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के निर्वाचन पर अपनी बधाई देना चाहते हैं।'

पुतिन ने कहा कि ट्रंप ने यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने की इच्छा व्यक्त की है और ऐसे बयान श्कम से कम ध्यान देने योग्य हैं।'

रूसी राष्ट्रपति ने इस गर्मी में पेन्सिलवेनिया में जानलेवा हमले के दौरान ट्रंपम्प की प्रतिक्रिया को सराहा, जब तत्कालीन उम्मीदवार अपने कान को छूती हुई गोली के बाद खड़े हुए और अपनी मुट्ठी उठाई।

पुतिन ने कहा, 'मैं प्रभावित हुआ। वे एक साहसी व्यक्ति हैं। इन आपात स्थितियों में व्यक्ति अपना असली रूप दिखाता है, और मुझे लगता है कि उन्होंने एक व्यक्ति के रूप में खुद को सराहनीय और बहादुरी के साथ बरी किया।'

कुछ घंटे पहले, क्रेमलिन ने उन रिपोर्टों का खंडन किया था कि पुतिन ने ट्रंप को एक निजी बधाई संदेश भेजा था। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा था कि अमेरिका 'एक अमित्र देश है, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे खिलाफ युद्ध में शामिल है।'

हालांकि, पुतिन ने कहा कि वे ट्रंप से फोन कॉल प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 'उन्हें स्वयं कॉल करना मेरे लिए कोई छोटी बात नहीं होगी।'

ट्रंप ने बार-बार यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने का वादा किया है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि वे ऐसा कैसे करेंगे।

About The Author: News Desk