बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा फैसला: एम्स्टर्डम हिंसा पीड़ित यहूदियों को लाने के लिए विमान भेजे

दो विमानों को एम्स्टर्डम भेजने का आदेश दिया

Photo: Netanyahu FB Page

तेल अवीव/दक्षिण भारत। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नीदरलैंड की राजधानी में भीड़ द्वारा हमले में पीड़ित इजराइली प्रशंसकों को वापस लाने के लिए दो विमानों को एम्स्टर्डम भेजने का आदेश दिया है।

इजराइल की मकाबी तेल अवीव फुटबॉल टीम के समर्थकों पर गुरुवार रात एम्स्टर्डम में उस समय हमला किया गया, जब वे डच टीम अजाक्स के खिलाफ यूरोपा लीग मैच के बाद स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे।

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमलों में कम से कम दस इजराइली घायल हुए हैं, लेकिन उनकी चोटों की गंभीरता अभी भी स्पष्ट नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित प्रशंसक फिलहाल संपर्क से बाहर हैं। मंत्रालय ने इजराइली नागरिकों को अपने होटल न छोड़ने की सलाह दी है।

इज़रायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने लोगों से सार्वजनिक रूप से इज़राइली या यहूदी प्रतीकों का प्रदर्शन न करने का आग्रह किया है।

नेतन्याहू ने डच प्रधानमंत्री डिक स्कोफ और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों से दंगाइयों के खिलाफ निर्णायक और त्वरित कार्रवाई करने तथा नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने हिंसा की निंदा करते हुए इसे 'नरसंहार' बताया।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'ये कट्टरपंथी आतंकवाद के समर्थकों के असली चेहरे हैं, जिनसे हम लड़ रहे हैं। पश्चिमी दुनिया को अब जागने की जरूरत है!'

दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कथित तौर पर मैकाबी प्रशंसकों से जुड़ी हिंसक घटनाएं दिखाई गई हैं।

इज़राइली विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

About The Author: News Desk